ज्ञान वीथी में दीप जलाकर
स्वागत है नवनीत कुसुम का
जिसकी सुरभि बाँध ले मन को
ध्येय बने वह अखिल विपिन का
जो अपने जीवन का मोती
इस पथ में बिखराता जाए
उसे नमन उस कालजयी को
जो यह गीत सुनाता जाए
गीत ज्ञान की अमित सुधा का
गीत विनीत समस्त वसुधा का
आज भारती के प्रांगन में
स्वागत है इस अजेय प्रतिभा का
स्वागत है नवनीत कुसुम का
जिसकी सुरभि बाँध ले मन को
ध्येय बने वह अखिल विपिन का
जो अपने जीवन का मोती
इस पथ में बिखराता जाए
उसे नमन उस कालजयी को
जो यह गीत सुनाता जाए
गीत ज्ञान की अमित सुधा का
गीत विनीत समस्त वसुधा का
आज भारती के प्रांगन में
स्वागत है इस अजेय प्रतिभा का
No comments:
Post a Comment